Your Rights, Your Voice, Our Union..

Empowering Every Employee, Building a Stronger Tomorrow.
Your Rights, Your Voice, Our Union..

Featured Highlighted Categories

You'll discover all of the most up-to-date bring innovative here.

मानक कार्य-समय
वर्तमान में प्रायः सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक काम कराया जाता है। हम फील्ड कार्य के लिए सुबह 8 बजे 30 मिनट से शाम 6 बजे तथा कार्यालय बंद होने का समय शाम 7 बजे निर्धारित कराने की माँग करते हैं।
साप्ताहिक अवकाश
निरन्तर 30 दिन काम करने से कर्मचारियों का वर्क–लाइफ़ बैलेंस बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।हम प्रतिमाह दो शनिवार और चार रविवार के सवेतन अवकाश की माँग करते हैं, ताकि कर्मचारी अपने परिवार व सामाजिक दायित्वों को समय दे सकें।.
सामूहिक चिकित्सा बीमा
फील्ड में कार्यरत प्रत्येक साथी के लिए न्यूनतम ₹5 लाख का मेडिक्लेम अनिवार्य किया जाए। इसमें माता-पिता को भी शामिल किया जाए तथा बीमारी के दौरान स्वीकृत अवकाश की पूरी तनख़्वाह मिले, जिससे कोई भी कर्मचारी उपचार के अभाव में अपनी नौकरी न खोए।.
टर्म इंश्योरेंस सुरक्षा
सभी फील्ड कर्मचारियों के लिए ₹25 लाख से ₹50 लाख तक का टर्म इंश्योरेंस सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके।.
निष्पक्ष अनुशासनात्मक प्रक्रिया
टर्मिनेशन या सस्पेंशन किसी भी बाहरी दबाव में न होकर पूरी जाँच-पड़ताल और कानूनी प्रक्रिया के बाद ही हो। यदि कर्मचारी गलती स्वीकार कर क्षतिपूर्ति करने को तैयार है, तो उसे अनुकूल रिलीज़ लेटर देकर भविष्य में काम करने का अवसर दिया जाए। कार्यालय समय में केवल कामकाज से जुड़ी बातें हों; “कल से मत आना” जैसी असंवेदनशील बातें बंद हों।
छुट्टियों में कोई काम नहीं।
यूनियन के शोध से पता चला है कि कर्मचारियों को वह छुट्टी नहीं मिल रही जिसके वे हकदार हैं।