Registration

AIMETU - Microfinance Employees Trade Union

संशोधित एवं परिष्कृत संदेश

नमस्ते साथियोँ,

मैं अभिषेक शाह, AIMETU - माइक्रोफाइनेंस एम्प्लाई ट्रेड यूनियन की ओर से आप सबके समक्ष हमारे पाँच प्रमुख उद्देश्यों को साझा कर रहा हूँ। हमारा संकल्प है कि इन्हें पूरे माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र में लागू कराया जाए, ताकि हर कर्मचारी को सुरक्षित, सम्मानजनक और संतुलित कार्य–जीवन मिल सके।

1. मानक कार्य-समय

  1. वर्तमान में प्रायः सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक काम कराया जाता है।
  2. फील्ड कार्य : सुबह 8:30 से शाम 6 बजे तक।
  3. कार्यालय बंद : शाम 7 बजे तक।
  4. यह समय सीमा RBI एवं श्रम क़ानूनों के अनुरूप होगी।

2. साप्ताहिक अवकाश

  1. निरन्तर 30 दिन काम करने से कर्मचारियों का वर्क–लाइफ़ बैलेंस प्रभावित हो रहा है।
  2. प्रतिमाह दो शनिवार और चार रविवार के सवेतन अवकाश की माँग।

3. सामूहिक चिकित्सा बीमा

  1. प्रत्येक कर्मचारी के लिए न्यूनतम ₹5 लाख का मेडिक्लेम
  2. माता-पिता को भी शामिल किया जाए।
  3. बीमारी के दौरान अवकाश पर पूरी तनख़्वाह मिले।

4. टर्म इंश्योरेंस सुरक्षा

सभी फील्ड कर्मचारियों के लिए ₹25 लाख से ₹50 लाख तक का टर्म इंश्योरेंस।

5. निष्पक्ष अनुशासनात्मक प्रक्रिया

  1. टर्मिनेशन या सस्पेंशन केवल कानूनी प्रक्रिया के बाद।
  2. यदि गलती स्वीकार कर क्षतिपूर्ति हो तो अनुकूल रिलीज़ लेटर
  3. कार्यालय समय में केवल कामकाज से जुड़ी बातें हों।

इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए AIMETU - माइक्रोफाइनेंस एम्प्लाई ट्रेड यूनियन पूरी मज़बूती से आपके साथ खड़ी है और आपके सहयोग की प्रतीक्षा कर रही है।

धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)